‘‘Udaipur Files’ को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, जानिए क्या है पूरा मामला..!

Kya Same ayega Koi raz ‘Udaipur Files’ Ko Supereme Court Ki Manzori, Janiye Kya Hai Pura Mamla..

क्या सामने आएगा कोई राज़? ‘Udaipur Files’ को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, जानिए क्या है पूरा मामला😮??

Kya Same ayega Koi raz ‘Udaipur Files’ Ko Supereme Court Ki Manzori, Janiye Kya Hai Pura Mamla..
Udaipur Files: बॉलीवुड फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया है। फिल्म 2022 में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है और इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे आज अदालत ने खारिज कर दिया। (Udaipur Files)अब यह फिल्म निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता मोहम्मद जावेद की दलीलों को खारिज कर दिया। मोहम्मद जावेद, कन्हैयालाल मर्डर केस का एक आरोपी है। कोर्ट ने कहा, “फिल्म को रिलीज होने दीजिए, यदि कोई आपत्ति है तो उसे ट्रायल कोर्ट में उठाया जाए।” सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस स्तर पर फिल्म पर रोक नहीं लगाएगा और इस मामले में सुनवाई भी नहीं करेगा।
क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’ पर विवाद?
फिल्म पर विवाद इसलिए गहराया है क्योंकि यह 2022 में उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर आधारित है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद समेत कुछ संगठनों का आरोप है कि फिल्म में नूपुर शर्मा के बयान, ज्ञानवापी विवाद और एक खास धार्मिक समुदाय को लेकर भड़काऊ दृश्य शामिल हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं।
दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें सेंसर बोर्ड द्वारा दिए गए प्रमाण-पत्र को भी रद्द करने की मांग की गई है।
निर्माताओं का पक्ष क्या है?
फिल्म के निर्माता और उनके वकील इस फिल्म को सत्य घटनाओं पर आधारित एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म बता रहे हैं। उनका दावा है कि इसका उद्देश्य किसी समुदाय को बदनाम करना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना है। सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की ओर से पेश वकील ने कहा, “फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी है, ऐसे में अब रोक लगाना अनुचित होगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *