एक ACB अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया मोका’ या वारदात पर

Nagor Team Ne Tuesday Ko Karvai Karte Huye Nagar-Parishad Nagor Nagaur Ke Shayak Nagar Niyojak (ATP) Koshal Kumar Ko Char 4 Lakh Rupee Ki Rishwat Lete Giraftar Kiya Hai

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट (ACB Raid) सकारात्मक बनाने की एवज में मांगी गई थी। फिलहाल आरोपित सहायक नगर नियोजक से पूछताछ की जा रही है।

 

Nagor Team Ne Tuesday Ko Karvai Karte Huye Nagar-Parishad Nagor Nagaur Ke Shayak Nagar Niyojak (ATP) Koshal Kumar Ko Char 4 Lakh Rupee Ki Rishwat Lete Giraftar Kiya Hai

ष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के नाम रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

जिस पर एक जुलाई को एसीबी नागौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया। जिसमें सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर चार लाख रुपये रिश्वत लेना तय किया गया। जिस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को चार लाख रूपये (बीस हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं तीन लाख अस्सी हजार रुपये डम्मी मुद्रा) रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *