रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार भारत में अपनी नई स्क्रैम 440 (Scram 440) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो स्क्रैम 411 (Scram 411) से केवल 1,300 रुपये ज्यादा है। अगर आप स्क्रैम 411 (Scram 411) को लेना चाहते हैं, तो अभी आप स्क्रैम 440 (Scram 440) को कई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ घर ला सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।