शाहपुरा में आज बंद का आह्वान किया गया है।
कांग्रेस सरकार के वक्त बने नए जिलों को खत्म करने का हर ओर विरोध शुरू हो गया है। गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे। भजनलाल सरकार ने इनमें से 9 जिलों और तीन संभागों को समाप्त करने का फैसला लिया है। इसकी नाराजगी अब सड़कों पर आ गई है। संबंधित स्थानों (जो जिले कैंसिल किए गए हैं) पर प्रदर्शन चल रहा है। जिलों को बहाल नहीं करने पर कांग्रेस समेत अन्य संगठनों और लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अनूपगढ़ जिले के खत्म होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।
शाहपुरा में आज बंद का आह्वान किया गया है। रविवार को शाहपुरा जिला संघर्ष समिति के लोगों ने बाजार बंद करवाए। यहां बालाजी की छतरी, कुंड गेट, रामद्वारा, त्रिमूर्ति चौराहा, कलिजरी गेट सहित फुलिया गेट के चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
शाहपुरा जिला बचाओ संगठन समिति के अविनाश शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर सोलंकी ने बताया- आज शाहपुरा स्वैच्छिक बंद रखा गया है। दोपहर को त्रिमूर्ति चौराहे पर सर्वदलीय बैठक होगी। शाहपुरा के वकीलों की सलाह पर फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार किया जा रहा है।