सोने के दाम बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहे हैं


सोने के दाम बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर स्थिति यही रही तो आने वाले समय में 10 ग्राम सोना एक लाख के पार जा सकता है. दरअसल, गाजा में इजरायल के हमले की वजह से दुनियाभर में तनाव की स्थिति फिर से बन गई है, ऐसे में निवेशकों को सोने में निवेश करना सबसे सेफ लग रहा है. यही कारण है कि आज भी सोने के भाव बढ़ रहे हैं. आज यानि 20 मार्च 2025 को सोना लगभग 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
goldprice #goldpricehike #goldrate #silver #gaza #israel #newzztak #india